राष्ट्रपति ने राम नवमी के अवसर पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 24.03.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (24 मार्च, 2018) राम नवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा:
‘‘राम नवमी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान राम का जीवन, सदाचार के मूल्यों का पालन करने, सत्य के मार्ग पर चलने, कर्त्तव्यनिष्ठा, संयम और नि:स्वार्थ सेवा का संदेश देता है। आइए, हम सब नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए अपने श्रेष्ठ आचरण से इस धरती को सुन्दर, स्वच्छ और मनोरम बनाएं। ’’
यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई