Back

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 24.04.2021

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अपने सन्देश में कहा:-

"महावीर जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

भगवान महावीर ने‘अहिंसा परमो धर्म:’अर्थात् अहिंसा सभी धर्मों में सर्वोपरि है,के माध्‍यम से संपूर्ण मानवता को एक नई राह दिखाई। वे यह मानते थे कि आत्‍म-नियंत्रण ही सही मायने में अहिंसा है।‘जियो और जीने दो’का उनका दर्शन भी समानता और मानवीय गरिमा को प्रोत्‍साहित करने वाला है।

आइए, इस पावन अवसर पर हम सब भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा अपने देश और संपूर्ण विश्‍व में सौहार्द की भावना के प्रसार के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्‍प लें।”