चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन 9 अक्टूबर से पुनः आरम्भ किया जाएगा
राष्ट्रपति भवन : 24.09.2021
कोविड-19 महामारी के कारण ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ का आयोजन बंद कर दिया गया था जिसे 9 अक्टूबर, 2021 से पुनः आरम्भ किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन प्रत्येक शनिवार (राजकीय अवकाश को छोड़कर) सुबह 0800 बजे से 0900 बजे के बीच किया जाएगा।
‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ देखने के लिए, पहले से कराई गई ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। यह बुकिंग https://presidentofindia.gov.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ वेबसाइट से की जा सकती है।