Back

भारत के राष्ट्रपति एयर इंडिया वन - बी777 विमान की पहली उड़ान से चेन्नई के लिए रवाना हुए

राष्ट्रपति भवन : 24.11.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द आज (24 नवंबर, 2020) एयर इंडिया वन - बी 777 विमान की पहली उड़ान से चेन्नई के लिए रवाना हुए। वे श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति जाएंगे।

एयर इंडिया वन - बी 777 विमान से राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा है। वीवीआईपी की यात्रा के लिए उपयोग में लाये जा रहे बी 747-400 की तुलना में यह विमान ईंधन की खपत में अधिक किफायती है और इसकी उड़ान रेंज भी अधिक है। विमान में शोर कम होता है और इसकी साज-सज्जा अत्याधुनिक है।

एयर इंडिया वन - बी 777 की उद्घाटन उड़ान के अवसर पर, अत्याधुनिक हवाई जहाजों के संचालन और भारत के भीतर तथा विदेश दौरे पर वीवीआईपी परिचालनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रपति कोविन्द ने पायलटों, चालक दल के सदस्यों और एयर इंडिया तथा भारतीय वायु सेना की पूरी टीम की सराहना की।