Back

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का सन्देश

राष्ट्रपति भवन : 24.12.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दींl

अपने सन्देश में राष्ट्रपति ने कहा कि, "क्रिसमस के अवसर पर मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों, विशेष रूप से सभी ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

ईसा मसीह ने समाज को शांति, सद्भाव और उम्मीद बनाए रखने का संदेश दिया। क्रिसमस इन्हीं मानवीय भावों का त्योहार है, जिनसे आपसी प्रेम पनपता है और जीवन एक उत्सव में बदल जाता है।

मेरी शुभेच्छा है कि यह त्योहार हमें शांति, मैत्री और मानवता की भावना से प्रेरित करे और देश के निर्माण हेतु हमारे संकल्प को और दृढ़ बनाए”l

यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गईl