Back

भारत के राष्ट्रपति ने आज राष्‍ट्रपति भवन में आसियान राष्ट्र और शासन अध्यक्षों का स्‍वागत किया; उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के समर्थक के तौर पर आसियान की भूमिका को महत्वपूर्ण मानता है

राष्ट्रपति भवन : 25.01.2018

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (25 जनवरी, 2018) राष्ट्रपति भवन में आसियान राष्ट्र और शासन अध्यक्षों का स्वागत किया और उनके सम्मान में एक मध्‍याह्न भोज का आयोजन किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि 28 जनवरी, 1992 को, आसियान के साथ हमारी संवाद साझेदारी की स्थापना के बाद से, भारत-आसियान संबंधों ने एक लंबी दूरी तय कर ली है। आज, आसियान भारत का एक रणनीतिक साझीदार है। भारत और आसियान के बीच 30 वार्ता तंत्र स्‍थापित‍ किए जा चुके हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में 7 मंत्री स्तरीय बैठकें और वार्षिक शिखर सम्मेलन शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की ‘‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’’ राजनीतिक, सुरक्षा संबंधी,आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों में वृद्धि के माध्यम से दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ हमारे प्राचीन संबंधों को मजबूत बना रही है। इस संदर्भ में, भारत, इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के समर्थक के रूप में, आसियान की भूमिका को बहुत महत्व देता है। हम आसियान की एकता और प्रमुखता को अपना समर्थन पुन: दोहराते हैं। हम खुले, समावेशी, संतुलित और न्यायसंगत क्षेत्रीय ढांचे के लिए आसियान के साथ कंधे-से-कंधा मिला कर खड़े हुए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और आसियान इतिहास और भौगोलिक स्थिति द्वारा परस्‍पर संबद्ध हैं। संस्कृति, वाणिज्य और परस्पर संपर्क ने तथा सिद्धांतों और विचारों ने हमें एक सूत्र में बांधा है। हमारी साझेदारी हमारी साझी विरासत पर आधारित है और सहस्राब्दियों से लोगों के मजबूत आपसी संपर्कों की नींव पर निर्मित है। स्‍मारक शिखर सम्‍मेलन का विषय ‘‘शेयर्ड वैल्यूज, कॉमन डेस्टिनी’’ पारस्परिक हित के लिए सहयोग द्वारा परिभाषित, साझे भविष्य के लिए काम करने की हमारी अभिलाषा को परिलक्षित करता है।

आज राष्ट्रपति भवन पधारने वाले 10आसियान राष्ट्र और शासन अध्यक्षों में ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल-बोलकिया मुईजद्दीन वद्दाल्लाह; इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको दोदो; फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतेर्ते; कंबोडिया के प्रधान मंत्री हुन सेन; सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग; मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सिरि मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक; थाईलैंड के प्रधान मंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा; म्‍यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की; वियतनाम के प्रधान मंत्री ग्‍यूवेन जुआन फुक; लाओ पीडीआर के प्रधान मंत्री थोंगलॅान सिसोयलिथ शामिल हैं। ये नेता आसियान-भारत स्‍मारक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं। वे 26 जनवरी को भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय अतिथि होंगे।

यह विज्ञप्ति 1435 बजे जारी की गई।