Back

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में भारत के राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति

राष्ट्रपति भवन : 25.01.2018

भारत के राष्ट्रपति,श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (25 जनवरी, 2018)नई दिल्ली में समारोह की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर,राष्ट्रपति ने कहा कि हम2011से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते आ रहे हैं। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए अपने मतदाताओं को प्रोत्साहित करना है। इसीलिए इस दिन का महत्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्पष्ट दिखाई देता है। राष्ट्रपति ने उन युवा मतदाताओं को बधाई दी जो अभी-अभी 18 वर्ष के हुए हैं और जिन्हें मताधिकार प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रपति ने कहा कि किसी लोकतंत्र में चुनावों में मतदान करना एक आध्यात्मिक अनुष्ठान है जिसमें हर एक मत पवित्र आहुति जैसा है। समानता और स्वतंत्रता के अधिकार के द्वारा हमारी चुनाव प्रक्रिया में प्रत्येक मत को महत्वपूर्ण बनाया गया है। इसीलिए,भारतीय लोकतंत्र को इसकी परिपक्वता और स्थायित्व के लिए समूचे विश्व में जाना जाता है।

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई