Back

भारत के राष्ट्रपति ने आर्मी गार्ड बटालियन के समारोहिक चेंज-ओवर का अवलोकन किया

राष्ट्रपति भवन : 25.08.2017

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (25 अगस्त, 2017) राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के समारोहिक चेंज-ओवर का अवलोकन किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने अप्रैल, 2014 से अगस्त, 2017 तक सौंपे गए सभी कार्यों को पूरा करने के लिए जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (सियाचिन) की आठवीं बटालियन के कर्नल अनिल झिंझेरिया को तथा अन्य अधिकारियों और सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (सियाचिन) भारतीय सेना की सबसे नई रेजिमेंटों में से एक है, फिर भी इसकी आठवीं बटालियन ने शौर्य व पराक्रम की समृद्ध परंपरा स्थापित की है। इसकी पहचान ‘सूरमाओं के सूरमा’की है और इसने एक परमवीर चक्र, एक अशोक चक्र और एक महावीर चक्र के साथ-साथ 300 वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (सियाचिन) ने श्रेष्ठता के ऊंचे मानदंड स्थापित किए हैं। इस बटालियन के जवानों द्वारा कर्तव्य के प्रति दिखाया गया साहस बलिदान और निष्ठा इस प्रमाण है।

राष्ट्रपति भवन में प्रथम गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि इस बटालियन का इतिहास भी गौरवशाली है। इसने 1971 के युद्ध में भी एक साथ तीन महावीर चक्र सहित 200 वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मुझे विश्वास था कि यूनिट समारोहिक आर्मी गार्ड के अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने अत्यंत उच्च स्तर को बनाए रखेगी। उन्होंने कर्नल विजय उनियाल और प्रथम गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन के अन्य अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति भवन में सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी।

यह विज्ञप्ति 2030 बजे जारी की गई