रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 25.08.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविन्द ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-
‘’रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
रक्षा बंधन भाइयों और बहनों के बीच अनूठे संबंधों का उत्सव है। राखी का बंधन बहनों और भाइयों के प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच बंधुत्व की भावना को प्रगाढ़ बनाए और हमें ऐसे समाज में मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा दे, जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा का सम्मान किया जाता हो।‘’
यह विज्ञप्ति 1350 बजे जारी की गई