पांच राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 25.09.2019
एस्टोनिया, कोस्टारीका, जिम्बाबवे, आयरलैंड और नॉर्वे के राजदूतों ने आज (25 सितम्बर, 2019) राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में, भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए। परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक हैं:- 1. एस्टोनिया गणराज्य की राजदूत, महामहिम सुश्री कैटरीन कीवी 2. कोस्टारीका गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री क्लाउदियो एन्सोरेना मोन्तेरो 3. जिम्बाबवे गणराज्य के राजदूत, महामहिम डॉ. गॉडफ्रे मजोनी शिपारे 4. आयरलैंड के राजदूत, महामहिम श्री ब्रेंडन वार्ड 5. नार्वे के राजदूत, महामहिम श्री हांस जैकब फ्राईदेनलुन्द