Back

भारत के राष्ट्रपति ने प्रोफेसर यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 26.07.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक,प्रोफेसर यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी पत्नी, श्रीमती निर्मल पाल को भेजे एक शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे आपके पति प्रोफेसर यशपाल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।

प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर यशपाल ने मुख्य परामर्शक,योजना आयोग, अध्यक्ष,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और वैज्ञानिक परिषद,अंतरराष्ट्रीय सैद्धांतिक भौतिकी केंद्र के सदस्य सहित अनेक पदों पर राष्ट्र की सेवा की। उन्हें ब्रह्मांडीय किरणों के अध्ययन में योगदान के लिए जाना जाता था।‘टर्निंग प्वाइंट’नामक उनके विज्ञान आधारित कार्यक्रम ने 90के दशक के दौरान उन्हें एक लोकप्रिय व्यक्ति बना दिया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए प्रोफेसर यशपाल को पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनका निधन हमारे देश और वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।

कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें और उन्हें अपने परिवार के शेष सदस्यों को प्रेषित कर दें। मैं ईश्वर से,आपको और आपके अन्य परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’

यह विज्ञप्ति 1030 बजे जारी की गई