Back

भारत के राष्ट्रपति श्रीनगर पहुंचे; उन्होंने 20वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर चिनार कोर (15 कोर) समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति भवन : 26.07.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (26 जुलाई, 2019) 20वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर श्रीनगर में चिनार कोर (15 कोर) समर स्मारक पर 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के सैनिकों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति की श्रीनगर और कश्मीर घाटी की यह पहली यात्रा है। जम्मू और कश्मीर की इसके पूर्व की गई यात्रा में वे लद्दाख और जम्मू क्षेत्र में गए थे।

आज सुबह, राष्ट्रपति का, द्रास में करगिल समर स्मारक पर जाने का कार्यक्रम तय था, किन्तु खराब मौसम के कारण उनकी यात्रा रद्द कर दी गई। श्रीनगर से द्रास की हवाई यात्रा के लिए मौसम अनुकूल नहीं था।