Back

भारत के राष्ट्रपति ने ‘अध्यात्म द्वारा समाज और मानवता का उत्थान’ विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 26.09.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने, नई दिल्ली में आज (26 सितंबर, 2019) ‘अध्यात्म द्वारा समाज और मानवता का उत्थान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन किया। यह संगोष्ठी ‘अहिंसा विश्व भारती’ द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व में शांति एवं अहिंसा स्थापित करने के लिए आध्यात्मिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार अनिवार्य है, इस तथ्य को महात्मा गांधी ने अच्छी तरह से समझ लिया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भाव पर आधारित व्यवस्थाओं के बल पर ही मानव समाज का उत्थान संभव है। गांधीजी के ये विचार आज भी प्रासंगिक हैं, और सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद, हिंसा, भ्रष्टाचार व अनैतिकता तथा आर्थिक, धार्मिक, नस्ल और भाषा के आधार पर हो रहे भेद-भाव तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों जैसे अनेक मुद्दों का सामना करने में, गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अतः उनके द्वारा सुझाए गए रास्तों पर चलना, आधुनिक विश्व समुदाय के लिए, लाभदायक सिद्ध होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि आज हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। इन युवाओं को गांधीजी के आदर्शों से जोड़ना बेहतर समाज बनाने के हमारे प्रयास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने ‘अहिंसा विश्व भारती’ से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्रमों में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।