Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्र के समक्ष भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया

राष्ट्रपति भवन : 26.11.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने संविधान दिवस के अवसर पर आज (26 नवंबर, 2020) 1100 बजे भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन से उद्देशिका का पाठ किया जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया गया और पूरे देश के लोग इसमें शामिल हुए। इसका सीधा प्रसारण केवड़िया, गुजरात में भी किया गया, जहाँ 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति के साथ उद्देशिका पढ़ी।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया उद्देशिका का सामूहिक वाचन उनके द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे -वेबिनार, प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, और स्लोगन प्रतियोगिता का हिस्सा है, जिनके माध्यम से संविधान में निहित जीवन-मूल्यों और सिद्धांतों को रेखांकित और पुन: प्रस्तुत किया जा रहा है।