भारत के राष्ट्रपति दीव पहुंचे; उन्होंने दीव में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 26.12.2020
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (26 दिसंबर, 2020) दीव में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया। इनमें आईआईआईटी वड़ोदरा-अंतर्राष्ट्रीय परिसर के पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ, दीव और कमलेश्वर स्कूल, घोघला के; सौदवाड़ी में विद्यालय निर्माण का शिलान्यास; दीव सिटी वॉल पर 1.3 किलोमीटर हेरिटेज वॉक-वे का सुधारकार्य; धरोहर उप क्षेत्र (ज़म्पा और मार्केट क्षेत्र) का संरक्षण और पुरोभाग जीर्णोद्धार; फोर्ट रोड पर फल और सब्जी बाजार का उन्नयन; और दीव जिले के समूचे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एकीकृत नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का विकास शामिल हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने इस संघ राज्य-क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के निर्माण और रखरखाव में दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव की जनता और प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के कारण, इस संघ राज्य-क्षेत्र को पिछले 4 वर्षों में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा सामाजिक विकास के क्षेत्र में लगभग 40 पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं।
राष्ट्रपति ने प्राकृतिक विरासत और पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संघ राज्य-क्षेत्र के प्रयासों से, दीव शहर अब भारत का ऐसा पहला शहर बन गया है, जो दिन के समय की अपनी ऊर्जा-आवश्यकता का 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से पूरा कर रहा है।
राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस संघ राज्य-क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन पहलों के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्थापित पर्यावरण अनुकूल फूड स्टॉल से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा बल्कि इससे पर्यटकों को स्थानीय स्वाद का आनंद भी मिलेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि इस संघ राज्य-क्षेत्र ने स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह गर्व की बात है कि इस संघ राज्य-क्षेत्र के सभी तीन जिलों को ‘खुले में शौच से मुक्त’ घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने हर घर से कचरा उठाने की जिम्मेदारी लेते हुए पूरे देश के समक्ष एक मिसाल कायम की है। लोगों की सक्रिय भागीदारी और प्रशासन के अथक प्रयासों के कारण, दमन और दीव को 2019के 'स्वच्छ सर्वेक्षण' में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
राष्ट्रपति ने सभी घरों में पीने का पानी मुहैया कराने, सभी महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदान करने और स्कूल जाने की आयु वाले सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने जैसी पहलों की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए प्रशासक, संसद-सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमियों के साथ-साथ दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव की जनता की भी प्रशंसा की।
शाम को, राष्ट्रपति आईएनएस खुकरी स्मारक का उद्घाटन करेंगे।