Back

म्यांमार की स्टेट काउंसलर ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 27.01.2018

म्यांमार की स्टेट काउंसलर महामहिम आंग सान सू ची ने आज (27 जनवरी, 2018)राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति से भेंट की।

राष्ट्रपति ने बातचीत के दौरान कहा कि हम अपने गणतंत्र दिवस और ‘‘आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन’’में आंग सान सू ची उपस्थिति से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि उनके और उनके परिवार के साथ भारत के चिरस्थायी संबंध हैं। राष्ट्रपति भवन और मुगल उद्यान का भी उनके साथ एक विशेष संबंध है। राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के ‘लाँग गार्डन’के गुलाब भेंट किए।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ‘नेबरहुड फर्स्ट’और‘एक्ट ईस्ट’नीतियों के अंतर्गत म्यांमार को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने शांति प्रक्रिया तथा राष्ट्रीय सुलह और आर्थिक व सामाजिक विकास के प्रयासों में म्यांमार सरकार को भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

राष्ट्रपति ने कहा कि यदि हम यह सुनिश्चित कर लें कि हमारे सुदृढ़ राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को वाणिज्य का सहारा दिया जाए तो भारत-म्यांमार रिश्तों में ऊर्जा आएगी। केवल02बिलियन अमेरिकी डॉलर से कुछ ज्यादा के द्विपक्षीय व्यापार से हमारे घनिष्ठ संबंधों की पूरी तसवीर सामने नहीं आती।

विद्युत,नवीकरणीय ऊर्जा,हाइड्रोकार्बन और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अकूल गुंजाइश है।

यह विज्ञप्ति 1520 बजे जारी की गई