Back

राष्ट्रपति संपदा की मधुवाटिका से मधु-संचय की औपचारिक शरुआत

राष्ट्रपति भवन : 27.03.2018

राष्ट्रपति के सचिव, श्री संजय कोठारी ने आज (27 मार्च, 2018) राष्ट्रपति संपदा की मधुवाटिका का दौरा किया और शहद कोटरों से शहद संचय की आरंभिक प्रक्रिया का अवलोकन किया। उपस्थित व्यक्तियों में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष, श्री वी.के. सक्सेना शामिल थे।

यह मधुवाटिका ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ अर्थात् 19 अगस्त, 2017 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की सहायता से शुरु की गई थी। भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द मधुवाटिका की स्थापना के अवसर पर मौजूद रहे थे।

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई