Back

होली के अवसर पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 27.03.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, "होली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।

बसंत ऋतु का प्रमुख उत्‍सव और रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह तथा आशा का संचार करता है। यह त्‍योहार हमें आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही, प्रत्‍येक देशवासी को मैत्री, सद्भाव और समरसता से भरपूर एक नए भारत के निर्माण में एकजुट होने की प्रेरणा भी देता है।

मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और बल देने वाला हो”।