Back

भारत के राष्ट्रपति 28 व 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 27.04.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द 28 व 29 अप्रैल, 2018 को मध्य प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे।

28 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रपति, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वह सागर में सतगुरु कबीर के 620वें प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित किए जा रहे सतगुरु कबीर साहेब महोत्सव में भाग लेंगे।

29 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रपति, गुना में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘असंगठित श्रमिक सम्मेलन’ में भाग लेंगे। दिल्ली लौटने से पूर्व वह गुना में मध्य प्रदेश सरकार के ‘मिनी स्मार्ट सिटी मिशन’ से संबंधित एक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1720 बजे जारी की गई।