Back

असम के राज्यपाल ने, मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला के अवकाश पर होने पर उनकी अनुपस्थिति के दौरान मणिपुर के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया

राष्ट्रपति भवन : 27.04.2018

भारत के राष्ट्रपति, असम केराज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी को मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला के अवकाश पर होने पर उनकी अनुपस्थिति के दौरान, उनके अपने कार्यों के अतिरिक्त मणिपुर का कार्यभार सौंपते हैं।

यह विज्ञप्ति 1925 बजे जारी की गई।