भारत के राष्ट्रपति ने उद्यम संगम-2018 का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 27.06.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (27 जून,2018) ‘‘द्वितीय संयुक्त राष्ट्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार उद्यम दिवस’’ के उपलक्ष्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए ‘‘उद्यमसंगम-2018’’का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, उन्होंने ‘सौर चरखा’ और ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संपर्क पोर्टल’ का भी शुभारंभ किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि‘उद्यम संगम-2018’सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के प्रभावी पारितंत्र के निर्माण में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि ‘संगम’ से वित्त पोषण, प्रशिक्षण और शैक्षिक संस्थानों, उद्योग, मीडिया, राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को इस क्षेत्र के पारितंत्र को मजबूत बनाने की दृष्टि से विस्तृत विचार-विमर्श में शामिल होने काअवसर मिलेगा। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग क्षेत्र की संपूर्ण प्रसंस्करण श्रृंखला को इस संगम के विचार-केन्द्र में रखा गया। राष्ट्रपति ने कहा कि आज शुरू किया गया ‘संपर्क पोर्टल’कौशल-पुंज विकसित करने में तथा भिन्न-भिन्न रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित युवाओं को सक्षम बनाने में बहुत उपयोगी होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को हमारी अर्थव्यवस्था का आधार-स्तंभ कहा जाता है। यह क्षेत्र कृषि क्षेत्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है।हमारी जनसांख्यिकीय अग्रता को इस क्षेत्र में अत्यंत सार्थक रूप से प्रयोग में लाया जाएगा।यह क्षेत्र कम पूंजी लागत में रोजगार के अवसर अपेक्षाकृत बड़ी संख्या में पैदा करता है। और इस क्षेत्र के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह क्षेत्र ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में रोजगार सृजन करता है। यह क्षेत्र कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण और विकास के विकेन्द्रीकरण के माध्यम सेसमावेशी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
यह विज्ञप्ति 1425 बजे जारी की गई।