Back

भारत के राष्ट्रपति 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे

राष्ट्रपति भवन : 27.10.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द 28 से 30 अक्टूबर, 2021 तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे।

29 अक्टूबर, 2021 को, राष्ट्रपति भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आवास योजना परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वे भावनगर जिले के तलगाजरडा स्थित मोरारी बाबू के आश्रम, श्री चित्रकूटधाम भी जाएंगे।