Back

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा संचालित दूसरे फाउन्डेशन कोर्स के दूसरे जनरल ड्यूटी आफीसरों ने भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 27.11.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (27 नवम्बर, 2017) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा संचालित दूसरे फाउन्डेशन कोर्स के दूसरे जनरल ड्यूटी मेडिकल आफीसरों (जीडीएमओस) ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में रोगों की वृद्धि हो रही है। हमें टीबी, मलेरिया और डेंगू जैसे संक्रामक रोगों से निपटना पड़ता है और इसी के साथ असंक्रामक रोगों की बढ़ती घटनाओं का भी निपटान करना पड़ता है। इन परिवर्तनशील स्वास्थ्य प्राथमिकताअें के निपटान के लिए सरकार ने एक से अधिक दशक के बाद एक संशोधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति बनाई है। यह सबके लिए वहनीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए नए और नवोन्वेशी उपायों का निरूपण करती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य उपचार का लक्ष्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का क्रियान्वयन महत्त्वपूर्ण रूप से चिकित्सीय भाईचारे की प्रतिबद्धता पर निर्भर है। इसके लिए समुदाय, ग्राम और जिला स्तरों पर प्रभावी शासन की आवश्यकता है। उन्होंन कहा कि यद्यपि उनके लिए स्वास्थ्य एक बहुत ही चिन्ता का विषय है, देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में इसकी समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और स्वच्छ भारत जैसे प्रमुख अनेक सरकारी पहलों की आवश्यकता है।

राष्ट्रपति ने डॉक्टरों को सलाह दी कि वे अपने मरीजों और उनकी चिन्ताओं को ध्यानपूर्वक सुनें क्योंकि चन्द मिनटों तक मरीजों को सुनने से उनको मनोवैज्ञानिक लाभ मिल सकते हैं और उपचार प्रक्रिया में सहायता मिल सकती है।

यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई