भारत के राष्ट्रपति 28 नवम्बर से 01 दिसंबर, 2017 तक पश्चिम बंगाल, मिजोरम और नागालैंड की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 27.11.2017
भारत के राष्ट्रपति 28 नवम्बर से 01 दिसंबर, 2017 तक पश्चिम बंगाल, मिजोरम और नागालैंड की यात्रा करेंगे। भारत के राष्ट्रपति के रूप में इन राज्यों की उनकी यह पहली यात्रा है।
28 नवम्बर, 2017 को राष्ट्रपति नेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में अपने सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। उसी दिन वह राजभवन कोलकाता में ‘विज्ञान चिंतन- साइंटिफिक इकोसिस्टम इन कोलकाता’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
29 नवम्बर, 2017 को राष्ट्रपति जोरासेंको में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्म स्थान और कोलकाता में नेताजी भवन की यात्रा करेंगे। वह कोलकाता में बोस संस्थान की शताब्दी के समापन समारोह को संबोधित करेंगे तथा बेलूर में रामकृष्ण मठ की यात्रा करेंगे।
उसी दिन राजभवन आइजोल, मिजोरम में राष्ट्रपति 30 नवम्बर, 2017 को शहरी गरीब योजना के लिए मूलभूत कार्य के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आवास परिसरों का उद्घाटन करेंगे। 30 नवम्बर, 2017 को राष्ट्रपति मिजोरम विधान सभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
उसी दिन वह कोहिमा, नागालैंड में अनेक प्रमुख नागरिकों और गैर सरकारी संगठनों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। 01 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रपति दिल्ली लौटने से पूर्व किसामा में नागालैंड के हॉर्नबिल उत्सव और राज्य स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई