मालदीव के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 27.11.2018
मालदीव गणराज्य के विदेश मंत्री श्री अब्दुल्ला शाहिद ने आज (27 नवंबर, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात कीl
भारत में श्री शाहिद और उनके शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और मालदीव में अनूठे विशेष, घनिष्ठ और मित्रतापूर्ण संबंध हैंlसमावेशी विकास का भारत का संदर्शन मालदीव सहित हमारे सभी पड़ोसी देशों के लिए भी हैlहम मालदीव के सामाजिक आर्थिक विकास में सहायता के लिए हमेशा तैयार हैंl
राष्ट्रपति ने नोट किया कि मालदीव सरकार ने 100-दिवसीय कार्य योजना आरंभ की हैजोजन-केन्द्रित और मालदीव की जनता के जीवन में बदलाव के प्रति लक्षित हैlउन्होंने कहा किभारत मालदीव सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगा और इसकी चिन्हित प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करेगाl
यह विज्ञप्ति 1155 बजे जारी की गईl