Back

भारत के राष्ट्रपति झारखण्ड पहुंचे; उन्होंने झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति भवन : 28.02.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (28 फरवरी, 2020) रांची में झारखण्ड के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि समाज सेवा के महत्व को समझना और उसमें सक्रिय होना राष्ट्र-निर्माण के साथ-साथ आत्म-निर्माण के लिए भी जरूरी है। समाज के ऋण को चुकाने के लिए सभी को पूरी निष्ठा से तत्पर रहना चाहिए। किसी विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना और संचालन में पूरे समाज का योगदान होता है। इसलिए, विश्‍वविद्यालयों को भी चाहिए कि वे पूरे समाज के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी नजदीक के गांवों और बस्‍तियों में लोगों के बीच कुछ समय बिताएं, उनकी समस्‍याओं के समाधान में हाथ बंटाएं और उनके जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार का प्रयास करें। वे, सरकार की विभिन्न कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों में जागरूकता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि विश्वविद्यालय ने आस-पास के पांच गांवों को गोद लेने की पहल की है तथा कुछ ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी भी ली है। उन्होंने कहा कि समाज के अपेक्षाकृत पीछे रह गए लोगों के लिए ऐसे अनेक कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं।