Back

‘महावीर जयंती’ की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 28.03.2018

Download PDF

‘महावीर जयंती’की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति,श्री राम नाथ कोविन्द ने अपने संदेश में कहा -

‘‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर,मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएं वर्तमान विश्व के लिए प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मानव समाज को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उनका‘जियो और जीने दो’का सिद्धांत समानता और मानवीय गरिमा को प्रोत्साहित करने वाला सिद्धांत है।

आइए विश्व में शांति, प्रेम,सदाचार और सौहार्द की स्थापना के लिए भगवान महावीर की शिक्षाओं से शक्ति और प्रेरणा प्राप्त करें।’’

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई