Back

भारत के राष्ट्रपति 29 मई से 30 मई तक गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 28.05.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द 29 से 30 मई, 2018 तक गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे। 29 मई, 2018 को राष्ट्रपति सूरत में कैडेवर अंगदानियों के परिवार के सदस्यों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उसी दिन, वह वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और इसरो के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. ए.एस. किरण कुमार तथा नोबल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी को ‘संतोकबा ह्यू मेनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित करेंगे।

30 मई, 2018 को राष्ट्रपति खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 134वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे। वह मातोश्री रमाबाई भीमराव आम्बेडकर गार्डन, पुणे में मातोश्री रमाबाई भीमराव आम्बेडकर की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे और दिल्ली लौटने से पूर्व साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल, पुणे का उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1720 बजे जारी की गई।