Back

भारत के राष्ट्रपति ने ‘थल सेना वायु रक्षा कोर’ को ध्वज प्रदान किया

राष्ट्रपति भवन : 28.09.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (28 सितंबर, 2019) गोपालपुर, ओडिशा में ‘थल सेना वायु रक्षा कोर’ को ध्वज प्रदान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने ‘सेना वायु रक्षा कोर’ के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान से हमारी संप्रभुता की सुरक्षा हुई है, हमारे राष्ट्र को गौरव प्राप्त हुआ है और हमारे लोगों की रक्षा हुई है। उन्होंने कोर के सभी सेवानिवृत्त और सेवारत सैनिकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे दुर्गम इलाकों और विषम जलवायु वाली परिस्थितियों में उन्होंने बहादुरी से अपना कर्तव्य निर्वाह किया है। भारतीय सेना और राष्ट्र को उन पर गर्व है।