भारत के राष्ट्रपति ने आर्मी गार्ड बटालियन की अदला-बदली के अवसर पर आयोजित समारोह का अवलोकन किया
राष्ट्रपति भवन : 28.11.2020
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने, आज (28 नवंबर, 2020) राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन की अदला-बदली से जुड़े समारोह का अवलोकन किया, जिसमें प्रथम गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन ने सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूप में अपने साढ़े तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने पर, सिख रेजिमेंट की छठी बटालियन को कार्यभार सौंपा।
सेना की विभिन्न इन्फैंट्री यूनिट राष्ट्रपति भवन में बारी-बारी से सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूप में कार्य करते हैं। सेना गार्ड बटालियन विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे गणमान्य व्यक्तियों के लिए सम्मान-गारद समारोह, गणतंत्र दिवस परेड, स्वतंत्रता दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट समारोह के अलावा राष्ट्रपति भवन में समाहोरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन करती है।
आज ही, प्रथम गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन और सिख रेजिमेंट की छठी बटालियन के कमांडिंग अधिकारी राष्ट्रपति से भेंट करेंगे। राष्ट्रपति निवर्तमान बटालियन, प्रथम गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन से भी मुलाकात करेंगे।