Back

राष्‍ट्रपति की दशहरा की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 29.09.2017

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने दशहरा की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी।

अपने संदेश में उन्‍होंने कहा ‘’दशहरा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

दशहरे का त्‍योहार अच्‍छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। यह नैतिकता एवं सदाचार की शक्ति का भी प्रतीक है। ये आदर्श आज पूरी मानवता के लिए अत्‍यधिक प्रासंगिक हैं।

देश के अलग-अलग भागों में तथा भारतवंशियों द्वारा विदेशों में भी पूरे उत्‍साह के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व हमारे महान राष्‍ट्र के साझा मूल्‍यों और संस्‍कृति को दर्शाता है।

यह त्‍योहार राम के जीवन से जुड़े मानवीय और सामाजिक मूल्‍यों की याद दिलाता है। एक आदर्श व्‍यक्ति के रूप में राम का चरित्र समाज के हर व्‍यक्ति को कर्तव्‍यनिष्‍ठा, नैतिकता और जनसेवा की शिक्षा देता है।

आइए, हम सब संकल्‍प लें कि हर प्रकार की बुराइयों से लड़ते हुए हम सब एक आदर्श परिवार, समाज, देश और विश्‍व के निर्माण में अपना-अपना कुछ-न-कुछ योगदान अवश्‍य करेंगे।‘’

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई