Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 29.10.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (29 अक्टूबर, 2019) नई दिल्ली में राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार (एनसीएसआरए) प्रदान किए। एनसीएसआरए की स्थापना, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित के लिए कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा की गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई सीएसआर गतिविधियों के मुख्य लाभार्थी समाज के वे वर्ग हैं, जिन्हें मदद की सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार, निगमों ने राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में उचित योगदान दिया है। वे बेहतर समतामूलक समाज के निर्माण के अभीष्ट लक्ष्य की दिशा में देश की प्रगति में मदद कर रहे हैं। उन्होंने दीर्घकालिक प्रभाव पैदा करने वाली टिकाऊ परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मोटे तौर पर, सीएसआर पहलों को सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, जल संरक्षण, स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएसआर गतिविधियों से सतत विकास चुनौतियों के अभिनव समाधान निकलेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार इसे और प्रभावी बनाने के लिए सीएसआर व्यवस्था में ताल-मेल की आवश्यकता के बारे में जागरुक है। सितंबर में, सीएसआर गतिविधियों के दायरे को विस्तारित किया गया था और अनुसंधान इनक्यूबेटरों की कुछ अन्य श्रेणियों को शामिल किया गया था। अनुसंधान और विकास पर इस जोर से नए प्रवर्तकों को काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण को कॉरपोरेट संस्‍कृति का अंतरंग हिस्सा बनाना भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कॉरपोरेट संस्थाओं से आग्रह किया कि वे समाज के वंचित वर्गों की बेहतर ढंग से सेवा के प्रति अपने कर्मचारियों को प्रेरित करें और उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कहा कि इस एक कदम से आम लोगों के मन में धन अर्जित करने वालों के प्रति पर्याप्त सद्भावना उत्पन्न होगी।