Back

भारत के राष्ट्रपति ने 118 हेलिकॉप्टर यूनिट को ध्वज और वायु रक्षा कॉलेज को कलर्स प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 29.11.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (29 नवम्बर, 2018) गुवाहाटी, असम में 118 हेलिकॉप्टर यूनिट को ध्वज और वायु रक्षा कॉलेज को कलर्स प्रदान किएl

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर अलग नज़रिए से देखती हैlभारत को एक विशिष्ट शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देखा जाता है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, वाणिज्य एवं व्यापार, और पर्यावरण सुरक्षा के सम्बन्ध में वैश्विक आदर्श प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की उम्मीद की जाती हैlअंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत के उद्भव के कई आयाम हैंlऔर हमारी वायु सेना के शूरवीरों सहित, हमारे सशस्त्र बलों की क्षमताओं और शौर्य का भी इसमें बहुत योगदान हैl

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गईl