भूटान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 29.12.2018
भूटान साम्राज्य के प्रधानमंत्री डॉ. लोतेय शेरिंग ने आज (29 दिसंबर, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द से मुलाकात कीl
भारत में डॉक्टर शेरिंग का स्वागत करते हुए,राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में भारत में भूटानी प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए उन्हें बहुत खुशी हुई हैlराष्ट्रपति ने कहा कि भारत, भूटान में तीसरे आम चुनाव के सफलता पूर्वक आयोजन का स्वागत करता है; चुनावों में डीएनटी की विजय पर उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री को बधाई दीlराष्ट्रपति ने भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदारी की भारत की प्रतिबद्धता और उसकी अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर भूटान की 12वीं पंच वर्षीय योजना को समर्थन देने की बात दोहराईl
यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गईl