Back

गुरु रविदासजी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 30.01.2018

मभारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने गुरु रविदासजी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।

एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘गुरु रविदासजी की जयंती अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

गुरु रविदासजी एक महान संत थे जिनकी शिक्षाओं ने विश्व बंधुत्व और समानता पर बल दिया। उनकी शिक्षाएं आधुनिक जगत के लिए बहुत प्रासंगिक हैं और हमें निर्धन व पिछड़े लोगों के लिए कार्य करने की प्रेरणा देती हैं।

आइए, गुरु रविदासजी के जीवन से शक्ति प्राप्त करें और एक समावेशी, न्यायसंगत और सहृदय समाज का निर्माण करें।’

यह विज्ञप्ति 1750 बजे जारी की गई