Back

अल्जीरिया गणराज्य के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 31.01.2019

अल्जीरिया गणराज्य के विदेश मंत्री श्री अब्देलकादिर मेसाहेल ने आज (31 जनवरी, 2019) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की।

श्री मेसाहेल का भारत में स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अल्जीरिया के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। दोनों देशों के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय यात्राएं होती रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अल्जीरिया अंतरिक्ष, प्रतिरक्षा और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल के दिनों में, अरब दुनिया के कई देशों ने भारत में रिफाइनरी, पाइपलाइन और संबंधित अवसंरचना में निवेश किया है। गैस के छठे सबसे बड़े निर्यातक और पेट्रोलियम उत्पादों के 13वें सबसे बड़े उत्पादक के तौर पर अल्जीरिया को इसी तरह के, विशेष रूप से तेल भंडार, रिफाइनरियों और एलएनजी टर्मिनलों में निवेश करने पर विचार करना चाहिए। इस प्रकार के निवेश हमारे आपसी हित में होंगे।

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई।