Back

पांच राज्‍यों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 31.05.2018

आजरबैजान, लेसोथो,साइप्रस,समोआ और जमैका के राजनयिकों ने आज (31 मई, 2018) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।


अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे:

1. श्री अशरफ फरहाद सिखालियेव, आजरबैजान गणराज्‍य के राजदूत

2. श्री बोथाटा सिकोआने, लेसोथो किंग्‍डम के उच्‍चायुक्‍त

3. श्री एजिस लोयजोउ, साइप्रस गणराज्‍य के उच्‍चायुक्‍त

4. सुश्री फालावाऊ पेरिना जैकलिन सिला-तुआलाउलेलई, समोआ स्‍वतंत्र राष्‍ट्र की उच्‍चायुक्‍त

5. श्री आउबिन हिल, जमैका के उच्‍चायुक्‍त

यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।