Back

भारत के राष्ट्रपति ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 में भाग लिया; कहा नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार की रो‍क-थाम आवश्यक है

राष्ट्रपति भवन : 31.10.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (31 अक्तूबर, 2018) नई दिल्ली में केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 में भाग लिया और उसे संबोधित कियाlइस वर्ष के ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का विषय ‘भ्रष्टाचार मिटाओ –नया भारत बनाओ’ है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार उन्मूलन सबसे प्रमुख आवश्यकता है।उन्होंने जोर दिया कि हमारे लोगों का यह विश्‍वास निरंतर बढ़ाया जाना चाहिए कि निर्णय और कार्रवाई पारदर्शिता,जवाबदेही और निष्पक्षता के आधार पर इस सम्बन्ध में प्रौद्योगिकी और इन्टरनेट बहुत उपयोगी हो सकते हैंlउन्होंने पाया कि पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकारी खरीद के लिए ‘जीइएम’ ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म की व्यवस्था आरंभ की गई हैl बैंकिंग सुविधा की पहुँच को जन-जन तक पहुंचाने से लेकर जी.एस.टी. को पूरे देश में लागू करने तक के अनेक प्रयास औपचारिक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए किए गए हैंlऔर अर्थ-व्यवस्था के संचालन में डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देने से भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। इस प्रकार, सार्वजनिक धन के दुरूपयोग के गुप्तमार्ग बंद किए जा रहे हैंl

राष्ट्रपति ने कहा कि आर्थिक अपराधों की रोकथाम करने और उल्‍लंघनकर्ताओं को दण्ड देने के लिए, तथा आदतन अपराधियों में कानून का भय लाने के गंभीर प्रयास किये गए हैं।धन शोधन निवारण अधिनियम में संशोधन, बेनामी संपत्ति अधिनियम को लागू करने के साथ-साथ काला धन (अज्ञात विदेशी आय और परिसंपत्ति) तथाकर अधिनियम, 2015’ को लागू करने के जैसे कानूनी उपाय किये गए हैंlसंसद में ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक’ भी लाया गया हैlऐसी पहलों से ईमानदार नागरिकों और कर दाताओं में विश्वास पैदा होता हैl

यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गईl