Back

नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 31.12.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने नव वर्ष 2019 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दींl अपने सन्देश में राष्ट्रपति ने कहा:-

"नव वर्ष के नव-प्रभात पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों, और समस्त वैश्विक समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूंl

आइये इस परिवर्तन की बेला में हम सभी वर्ष 2019 को समरसता, समृद्धि और खुशहाली का वर्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध होंl”

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गईl